समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। पिछले कई दिनों से गर्मी एवं उमस की मार झेल रहे आमजन को गुरुवार मध्य रात्रि बाद आईं तेज बारिश ने राहत पहुंचाई । वहीं बरसात से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। गुरुवार शाम को मौसम ने करवट बदलते हुए मध्य रात्रि बाद जमकर पानी बरसाते हुए आमजन को राहत पहुंचाई । मध्य रात्रि को शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक रुक रुक के कभी तेज तो कभी मंद गति से चलता रहा । बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर खुशियां छा गई है भूमि पुत्र खेतों की ओर रुख करते नजर आए । श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा,सातलेरा, अभय सिंह पुरा, सहित कई गांवो में 10 अंगुल बारिश के समाचार मिल रहे हैं। बारिश के बाद किसानों ने खेतों में ग्वार, मोठ की बिजाई शुरू कर दी है किसानों ने बताया कि अच्छी बारिश होने से मूंगफली की फसल को जीवनदान मिल गया है।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…