समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। पिछले कई दिनों से गर्मी एवं उमस की मार झेल रहे आमजन को गुरुवार मध्य रात्रि बाद आईं तेज बारिश ने राहत पहुंचाई । वहीं बरसात से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। गुरुवार शाम को मौसम ने करवट बदलते हुए मध्य रात्रि बाद जमकर पानी बरसाते हुए आमजन को राहत पहुंचाई । मध्य रात्रि को शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक रुक रुक के कभी तेज तो कभी मंद गति से चलता रहा । बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर खुशियां छा गई है भूमि पुत्र खेतों की ओर रुख करते नजर आए । श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा,सातलेरा, अभय सिंह पुरा, सहित कई गांवो में 10 अंगुल बारिश के समाचार मिल रहे हैं। बारिश के बाद किसानों ने खेतों में ग्वार, मोठ की बिजाई शुरू कर दी है किसानों ने बताया कि अच्छी बारिश होने से मूंगफली की फसल को जीवनदान मिल गया है।


