समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालूबास स्थित तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में 30 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी व सीओ दिनेश कुमार ने किया। शिविर धर्मचंद भीकमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाया जा रहा है जो कि 21 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक चलेगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता श्याम महर्षि ने की। इस दौरान पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, प्राकृतिक चिकित्सक राधेश्याम, मदनलाल जोशी, तोलाराम मारू, ओम कालवा मंच पर उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. चेतन स्वामी ने किया तथा सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। सभी वक्ताओं ने भीकमचंद पुगलिया का आयोजन के लिए आभार जताया। शिविर में कब्ज, गैस, कंधों का दर्द, पीठ का दर्द, घुटनों के दर्द, समस्त जोड़ो के दर्द, सिर दर्द, अनिद्रा, गर्दन-दर्द, कमर दर्द, अनियमित मासिक धर्म, श्वेत प्रदर, बांझपन, साइटिका, ऐंठन, गठिया बाव, मधुमेह, मोटापा का उपचार प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग द्वारा किया जाएगा। इस दौरान विजयराज सेठिया, दीपचंद बोथरा, मंजू देवी बोथरा, मंजूदेवी झाबक, होम्योपैथी चिकित्सक के.के.व्यास, पार्षद अंजू पारख, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुलसीराम चोरड़िया, तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी, विजय महर्षि, मनोज पारख, सत्यनारयण स्वामी सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…