
समाचार गढ़, 17 फरवरी, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में एसडीएम ऑफिस के आगे नेशनल हाईवे-11 पर एक हरियाणा नंबर का चारे से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। क्रेन बुलाई गई है ताकि ट्रैक्टर को हटाया जा सके। वहीं, घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारु करने के प्रयास शुरू कर दिए। साथ ही, ट्रैक्टर को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई। हादसे के कारण मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने और जाम को जल्द से जल्द समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल, ट्रैक्टर को साइड में करने का कार्य जारी है और पुलिस यातायात बहाल करने में जुटी हुई है।

