
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 18 जनवरी 2025।
बिग्गाजी शिक्षण संस्थान सातलेरा में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने सरस्वती पूजन के साथ किया। समारोह में मुख्य अतिथि मेघाराम भाटिया (तोलियासर) और भंवरलाल हरडू (बिरमसर) थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कमांडो डिफेंस एकेडमी कितासर के रामकिशन फौजी उपस्थित रहे।
अध्यक्षता कर रहीं जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने अपने संबोधन में अभिभावकों से बेटा-बेटी में भेदभाव छोड़ने और बेटियों को भी समान शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “एक बेटी के शिक्षित होने से दो घर रोशन होते हैं।” साथ ही, विद्यार्थियों को मोबाइल फोन का सकारात्मक उपयोग करने और उसके दुष्प्रभावों से बचने की सलाह दी।
प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र रामदयाल (पुत्र मुखराम गोदारा) का सीआरपीएफ और शैतानाराम (पुत्र भंवरलाल तोलियासर) का बीएसएफ में चयन होने पर साफा, माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 9 की छात्रा भगवती और राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 5 के छात्र रामदेव तावनियां को भी सम्मानित किया गया। पिछले सत्र में कक्षा में टॉप तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सहयोग
छात्र-छात्राओं ने समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें ग्रामीणों और अभिभावकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी आगंतुकों के लिए चाय, पानी और प्रसाद की व्यवस्था की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे बिग्गाजी शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक सहीराम जाखड़ ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।