समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अपने खेत में थ्रेसर लगवा रहे एक किसान का हाथ थ्रेसर में आने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा की दिखनादी रोही की है। 50 वर्षीय किसान नोरंगलाल पुत्र बिरमाराम जाखड़ का हाथ थ्रेसर की चपेट में आने से हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया और सिर में भी चोटें आई है।परिजनों ने तुरन्त थ्रेसर को बन्द कर गंभीर हालत में नोरंगलाल को लेकर श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। किसान नोरंगलाल का प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। इस दौरान मौके पर आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादार भी पहुंच चुके थे।
