समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ जश्ने ईद मिलादुन्नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर कस्बे के जामा मस्जिद के इमाम फजले हक अशरफी ने जुलूस रवाना किया। जुलुस ए मोहम्मदी सुबह 8 बजे मुख्य मार्गो से गुजरते हुए जामा मस्जिद मैदान तक निकला। मुस्लिम मोहल्ला में जुलूस ए मोहम्मदी पर पुष्पा वर्षा की गई । जगह जगहमिठाइयां बांटी गई। जुलुस ए मोहम्मदी मे राष्ट्रीय ध्वज लहराया, ओर आमद मरहबा के नारे लगे। पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह क़ानून व्यवस्था संभाली। जुलुस मोहम्मदी समाप्त होने के बाद जामा मस्जिद मैदान में सीओ दिनेश कुमार, सीआई अशोक विश्नोई, विवेक माचरा का जामा मस्जिद कमेठी की तरफ से माला पहना कर स्वागत किया गया।



