समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। लखासर हलके के गांव को उप तहसील सूडसर में मिलाने का विरोध लगातार 33वें दिन भी जारी है और इसको लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के बेनर तले सरपंचों और स्थानीय नेताओं ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से मुलाकात कर उनके समक्ष मुद्दा रखा है। सभी ने आवश्यक प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।
संघर्ष समिति से युवा नेता जुड़े डूंगर महाविद्यालय पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि जन भावनाओं के विपरीत ऐसे निर्णय से आमजन काफी परेशान हैं धरना भी काफी लंबे समय तक जारी है ऐसे में जल्द ही कार्यवाही की व्यवस्था हो और आश्वासन दिया सकारात्मक परिणाम जल्द ही मिलेंगे।
आज प्रतिनिधि मण्डल के साथ नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, केशराराम गोदारा, गोवर्धन खिलेरी, नानूराम नैण, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल, सोहन राम नैण, ज्ञानाराम ज्याणी, रेंवतराम कुलडिया, खियाराम गोदारा, धन्ने सिंह, कुनणा राम शर्मा, शंकरलाल भादू, धनाराम पूनिया आदि मौजूद रहे।


