Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Home Blog Page 194

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष का श्रीडूंगरगढ़ पदार्पण, शिक्षा से ही समाज में आयेगी जागरूकता-गेदर

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड (राज्यमंत्री दर्जा) उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर नवनियुक्ति के बाद पहली बार श्रीडूंगरगढ़ पहुँचे। यहाँ झंवर बस स्टैंड के पास प्रजापति समाज द्वारा उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने गेदर का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष डूंगरराम ने इस अवसर पर कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है, अब हमारा समाज सक्षम भी है ऐसे में हम अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाये ताकि समाज में हर प्रकार की जागरूकता पैदा हो सके। जब समाज जागरूक होगा तभी हम सही हाथों में अपनी कमान सौंप सकेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा, विमल भाटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर, कुटिया राजा आदि ने भी संबोधित किया। जुगलकिशोर बासनिवाल, लक्ष्मीनारायण, मोहन मिनोठिया, लूणाराम मिनोठिया, रमेश कुमार बासनिवाल, रमेश कुमार प्रजापत, रामानंद बासनिवाल, प्रेमसुख घोड़ेला, भूराराम घंटेलवाल, भोजराज घोड़ेला, मदन बरमुंडा, बंशी प्रजापत, नौरंग प्रजापत, पार्षद प्रतिनिधि मघराज प्रजापत, सत्यनारायण गंगपालिया, रामचंद्र छापोला, कैलाश गंगपालिया, हरिप्रसाद बासनिवाल, रामानंद बासनिवाल, गोविंद बासनिवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ में यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई, आमजन परेशान

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। होली के त्यौहार पर श्रीडूंगरगढ़ में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ाई हुई नजर आ रही है जिसके चलते आमजन परेशान वह बेहाल नजर आ रहा है। यहां मुख्य बाजार में पुस्तकालय भवन के पास, गोपाल दास चौक, के पास दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है लेकिन यातायात पुलिस का कोई भी जवान नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते लोग काफी परेशान है वाहन चालक ओम प्रकाश ने बताया कि या गांधी पार्क के पास पुरानी नगर पालिका भवन के निर्माण कार्य के चलते पूरी जगह नहीं मिल पाने के कारण वाहन निकालने में काफी परेशानी हो रही है कई बार आमने सामने से वाहन आ जाने पर जाम लग जाता है लेकिन यातायात संभालने के लिए कोई भी पुलिस का जवान दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। आज सुबह 10 बजे भी जाम लग गया जो काफी देर बाद दुरुस्त हो पाया । जाम में फंसने से एंबुलेंस भी काफी देर तक हॉर्न बजाती रही । दुकानदारों ने दुकान के बाहर तक सामान रखने के कारण कोढ में खाज का काम हो रहा है।

पुलिस थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन, इन विषयों पर हुई चर्चा

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा होली के त्यौहार के मद्देनजर सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक दिनेशकुमार और सीआई वेदपाल शिवराण की उपस्थिति में कस्बे के गणमान्य नागरिकों, पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों ने सहभागिता दर्ज की। इस दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया नहीं चलाने, होली पर हुड़दंग नहीं करने, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, फर्जी कॉल नहीं उठाने आदि विषयों पर चर्चा की गई। दिनेशकुमार ने शांति और सौहार्द के साथ होली मनाने की बात कही। वेदपाल शिवराण ने कस्बे में परस्पर प्रेमपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान गणमान्य 40 व्यक्ति उपस्थित रहे।

विद्यालयों के विकास में आमजन की भागीदारी आवश्यक, शिक्षा से ही राष्ट्र एवं समाज का विकास सम्भव- केशराराम गोदारा

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर में गुरूवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, शिक्षा अधिकारी आदूराम जाखड़, अध्यक्षता शिक्षाविद भिखराज जाखड़,प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित,एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मंचासीन रहे । अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि केशराराम गोदारा ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही राष्ट्र एवं समाज का विकास सम्भव है इसलिए विद्यालयों के सुदृढ़ विकास हेतु आमजन की भागीदारी आवश्यक है । गोदारा ने विद्यालय में 2 कमरे एवं 2 मुख्य प्रवेश द्वार गेट बनाने की घोषणा की। नोडल शिक्षा अधिकारी आदूराम जाखड़ ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मूल अधिकार है , इससे ही सर्वांगीण विकास सम्भव है । बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों एवं शाला के बोर्ड परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट प्रदान कर सम्मान किया गया । प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार प्रकट किया । 

गांधीवादी विचारक भूराराम सेरडिया को श्रद्धांजलि नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ 9 मार्च 2022 खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक स्व. भूराराम सेरडिया की 20 वीं पुण्यतिथि पर 9 मार्च को खादी समिति भवन श्री डूंगरगढ़ में श्रृद्धाजंलि सभा रखी गई । जिसमें दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर सेरडिया को श्रृद्धाजंली दी गई । सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी श्रीगोपाल राठी ने कहा कि सेरडिया समाज के बहुत बड़े व्यक्तित्व थे, उन्होंने गांधीवादी विचारधारा के साथ लोककल्याण की भावना से रचनात्मक कार्यो में समाज एवं राष्ट्रहित में बड़ा योगदान दिया । ऐसे महान व्यक्तित्व के कार्य एवं निःस्वार्थ सेवाएं हम सब के लिए अनुकरणीय है । खादी समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस संस्था के संस्थापक सदस्य श्री सेरडिया ने हमेशा निःस्वार्थ भाव से खादी जगत को अपनी सेवाएं दी । सेरडिया जी खादी जगत के महान नेता थे । खादी ग्रामोद्योग विकास समिति को समाज एवं राष्ट्र के विकास हेतु सवा तीन बीघा भूमि दान देकर समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किया । साहित्यकार सत्यदीप ने कहा कि सेरडिया जी गांधीवादी विचारधारा के साथ सर्वोदय समाज के विकास हेतु आजीवन संघर्षरत रहे । वरिष्ठ राजनीतिज्ञ सोहनलाल ओझा, जनसेवक बजरंग सेवग, समाजसेवी सत्यनारायण स्वामी, व्यवसायी कोडाराम भादू, हरिराम सारण ने सेरडिया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन को सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया । कार्यक्रम में छात्रावास यूनियन के अध्यक्ष हरिराम पुनियाँ, पार्षद हीरालाल जाट, राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के विजय महर्षि, शिक्षक यूनियन अध्यक्ष हंसराज गोदारा, नागरिक विकास परिषद के रमेश प्रजापत,व्यापार मण्डल के रामचंद्र गिला, गिरधारी जाखड़, अणुव्रत समिति के शुभकरण पारीक, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, निजी शिक्षक संघ के प्यारेलाल ढुकिया, रमेश व्यास, सरपंच प्रतिनिधि भिखराज जाखड़, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सारण,श्रवणकुमार भाम्भू, डॉ सहीराम धतरवाल,रामनिवास महिया, मोहनलाल गोदारा, रामप्रताप सारण, भंवरलाल जाखड़, लेखराम गोदारा, रमेश शर्मा, रामप्रताप जाखड़, भंवरलाल सारण आदि गणमान्य लोगों ने सेरडिया को श्रंद्धाजलि अर्पित की। भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान के संस्थापक सुशील सेरडिया ने सभी का आभार प्रकट किया ।

राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने मांगे आवेदन-प्रस्ताव, महिला लेखन पुरस्कार और सामाजिक सरोकार सम्मान 14 सितंबर को किए जायेंगे अर्पित

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मौलिक महिला लेखन और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ द्वारा गत वर्ष प्रारम्भ किए गये पुरस्कार व सम्मान के लिए प्रविष्टियां-प्रस्ताव आमंत्रित किए गये हैं। संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि आधी दुनिया के रूप में ख्यात महिला वर्ग में साहित्य के प्रोत्साहन और गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद तबके के कल्याण हेतु सामाजिक सरोंकारों को समर्पित व्यक्तित्व की समाज सेवा को मान देने हेतु संस्था के दिवंगत पदाधिकारियों की स्मृति में गत वर्ष से प्रारम्भ किए गये श्री शिवप्रसाद सिखवाल स्मृति महिला लेखन पुरस्कार और श्री रामकिशन उपाध्याय स्मृति समाज सेवा सम्मान के लिए प्रस्ताव-प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। समन्वयक महावीर माली ने कहा कि उक्त दोनों वर्ग में पुरस्कार-सम्मान ग्यारह-ग्यारह हजार रूपये के होंगे और 14 सितम्बर, 2022 को संस्था के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोज्य समारोह में प्रदान किए जायेंगे ।
मंत्री व संयोजक रवि पुरोहित ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि महिला लेखन पुरस्कार हिन्दी भाषा की विगत सात वर्षो में प्रकाशित मौलिक कृति पर दिया जायेगा। पुरस्कार के लिए आवेदक की आवेदित पुस्तक या प्रस्तावक द्वारा प्रस्तावित मौलिक लेखन की किसी भी विधा की पुस्तक पुरस्कार वर्ष से 7 वर्ष पूर्व तक की कालावधि में प्रकाशित होनी चाहिए । इस वर्ष 2022 के पुरस्कार हेतु वर्ष 2015 से 2021 तक के प्रकाशन ही विचारार्थ स्वीकार्य होंगे । पुरस्कार हेतु आवेदित/प्रस्तावित कृति साहित्य की किसी भी विधा में हो सकती है परन्तु विश्वविद्यालय की डिग्री या अन्य परियोजनाओं के तहत किए गए कार्य/शोध इस हेतु मान्य नहीं होंगे । सम्पादित कृतियां, विवरणिकाएं, स्मृति या अभिनन्दन-ग्रंथ, रचना समग्र, स्मारिकाएं आदि पुरस्कार की मौलिक लेखन की परिभाषा में शामिल नहीं होंगी। श्री रामकिशन उपाध्याय स्मृति समाज सेवा सम्मान हेतु आवेदक या प्रस्तावक को प्रस्तावित व्यक्ति के विगत 10 वर्षो के सामाजिक अवदान का विवरण, पुष्टिकारक साक्ष्य सहित संलग्न करना होगा। इस सम्मान में राजनीतिक सेवाओं, पदीय दायित्वों की सेवाओं और वैतनिक रूप में अर्पित की गई सेवाओं पर विचार नहीं किया जाए
महिला लेखन पुरस्कार हेतु विहित अवधि में प्रकाशित पुस्तक की एक प्रति मय संक्षिप्त परिचय एवं फोटो तथा समाज सेवा सम्मान हेतु परिचय, फोटो, सामाजिक अवदान का विवरण, पुष्टिकारक साक्ष्य सहित प्रविष्टि 30 जून 2022 तक मंत्री, राष्ट्रभाषा प्रचारसमिति श्रीडूंगरगढ संस्कृति भवन, एन.एच.11 जयपुर रोड, श्रीडूंगरगढ (बीकानेर) राज0 331803 के पते पर पहुंच जानी चाहिए । प्राप्त पुस्तकें वापस नहीं लौटाई जावेगी और सम्मान-पुरस्कार हेतु गठित समिति का निर्णय अन्तिम होगा । संस्था द्वारा ये पुरस्कार व सम्मान प्रतिवर्ष अर्पित किये जाने वाले श्री मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान, डॉ. नंदलाल महर्षि स्मृति हिन्दी साहित्य सृजन पुरस्कार एवं पं. मुखराम सिखवाल स्मृति राजस्थानी साहित्य सृजन पुरस्कार के अतिरिक्त होंगे। अंतिम रूप से चयनित कोे सम्मान-पुरस्कार स्वरूप ग्यारह हजार रूपये नगद राशि, सम्मान-पत्र, स्मृति-चिह्न, शॉल आदि भी यथा संस्था निर्णय अर्पित किए जायेंगे । पुरस्कार-सम्मान निर्णय की घोषणा अगस्त माह में की जावेगी ।

उपाध्यक्ष बजरंग शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 का महिला लेखन पुरस्कार प्रख्यात युवा कहानीकार उमा, जयपुर और समाज सेवा सम्मान डॉ वीरेंद्र विद्रोही, अलवर को अर्पित किया गया था।

केशकला बोर्ड के नव नियुक्त चैयरमेन गहलोत पहुंचेंगे श्रीडूंगरगढ़, जानें कब, कहां

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान केशकला बोर्ड राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नव नियुक्त चैयरमेन महेन्द्र गहलोत जयपुर से बीकानेर जाते समय कल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे। कांग्रेसी नेता विमल भाटी ने बताया कि गहलोत का कल दोपहर 2 बजे होटल मालजी में कमल किशोर नाई के नेतृत्व में ओर से व गणपति धर्मकांटे स्थित, कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित कर स्वागत किया जायेगा।

आमजन ने प्रधानमंत्री के लाइव को देखा और जन औषधि दवाइयों के बारे में जानकारी ली

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में जन औषधि सप्ताह पिछले 1 मार्च से मनाया जा रहा था और आज इसका समापन दिवस था। आज इस समापन अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व जन जागरूकता अभियान जन औषधि केंद्र के माध्यम से आम लोगों को इसके फायदों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर किशोर नाई ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत 50 से 90 रूपये तक कम कीमत में दवाइयां केंद्रों पर उपलब्ध हो रही है इसी को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन औषधि लाभार्थियों के साथ किए गए संवाद को लाइव देखा गया और जन औषधि की दवाइयों के बारे में जानकारी दी गई। आम लोगों ने प्रधानमंत्री के लाइव को देखा और जन औषधि दवाइयों के बारे में जानकारी ली। इस कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एस.के. बिहानी, डॉ. ओपी स्वामी, डॉ. एस.एस नांगल, डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. रविंद्र गोदारा, डॉ. जगदीश गोदारा मौजूद रहे। आम लोगों ने भी प्रधानमंत्री के लाइव को देखा और जन औषधि दवाइयों के बारे में जानकारी ली।

विधायक महिया के निर्देशों पर गांवों में खराब ट्यूबवेलों को किया जा रहा दुरूस्त

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गर्मी के मौसम में कई गांवों में ट्यूबवेल खराब होने पर व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया लगातार सक्रिय है। इससे ग्रामीणों को राहत मिल रही है। विधायक महिया के निर्देशों पर गांव जालबसर में खराब ट्यूबवेल में नए मोटर पंप सेट डालकर ट्यूबवेल दुरूस्तीकरण किया गया। इसके अलावा विधायक महिया के निर्देशों पर धनेरू, बिरमसर जैसलसर , गांव के बंद पड़े ट्यूबवेल को सुचारु करने के लिए आवश्यक उपकरण व नए मोटर पंप सेट भेजे गए है। साथ ही ग्राम जैसलसर में ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण नलकूप की मोटर बार बार जल रही थी जिसपर विधायक के निर्देशों पर नया ट्रांसफार्मर लगा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई है। सातलेरा में ग्रामीणों की मांग के अनुसार विधायक महिया ने विद्युत विभाग को निर्देश देकर गांव के घरों की लाइट के लिए व जलदाय विभाग के नलकूप के लिए अलग अलग ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए है। वहीं इंदपालसर चूलिया जोहड़ , धर्मास माताजी मंदिर की मोड़ के पास व सातलेरा में खराब पड़े ट्यूबवेलों को ठीक करने के निर्देश जलदाय विभाग को दिए गए है।

ग्रामीणों ने सुनाया प्रधान प्रतिनिधि गोदारा को दुखड़ा , गोदारा ने दिया अधिकारियों को निर्देश ग्रामीणों ने जताया गोदारा का आभार

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। पिछले दो माह से पानी की तंगी से परेशान तहसील के गांव सातलेरा के ग्रामीण अपना दुखड़ा लेकर प्रधान के दर पर पहुंचे और अपना दुखड़ा सुनाया । ग्रामीणों की परेशानी को शीघ्रता से लेते हुए प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा ने ग्रामीणों को साथ लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास जा पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ग्रामीणों की परेशानी को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया । ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दोनों नलकूप पिछले 2 माह से खराब चल रहे थे जिसकी वजह से गांव में पानी के लिए हाहाकार मच गया था ग्रामीण महंगे दाम देकर पानी के टैंकर डलवाने पर मजबूर थे तथा आवारा पशुधन की हालत बेहद खराब हो गई थी अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी ग्रामीणों ने बताया कि एक नलकूप की मोटर पूरा वोल्टेज नहीं मिलने के कारण बार-बार जलने की शिकायत बनी हुई थी तथा दूसरे नलकूप में मटमैला पानी आने के कारण बार-बार मोटर चल रही थी जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान हो गए थे सोमवार को ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा के पास जा पहुंचे और अपना दुखड़ा सुनाया । गोदारा ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मुकेश मालू से मिलकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाते हुए नलकूप की विद्युत सप्लाई के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगा कर निदान करने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता ने शीघ्र ही नलकूप के लिए अलग से विद्युत लाइन खींचने का आश्वासन दिया । उसके बाद गोदारा ग्रामीणों को लेकर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रीतम सिंह के पास पहुंच कर नलकूप को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर गोदारा ने मौके पर ही ग्रामीणों को पांच पाइप तथा केबल उपलब्ध करवाई । जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रीतम सिंह ने मंगलवार सुबह ही मशीन भेज कर नलकूप को दुरुस्त करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया । तथा प्रधान प्रतिनिधि गोदारा ने गांव सातलेरा में जल भंडारण के लिए बड़ा जल होद तथा स्विच रूम के लिए स्वीकृति जारी की । ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि गोदारा का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया । इस दौरान ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि सरजीत जाखड़, कुंभाराम जाखड़, केसरा राम, गौरी शंकर तावनिया, बीरबल राम, गिरधारी लाल मेहरा, हंसराज सारस्वत, मुनीराम हरियाणवी, मांगीलाल, भंवरलाल मेघवाल, रूपा राम जाखड़, सुगना राम जाखड़, खेताराम जाखड़, सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे ।

प्यासे ग्रामीण पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि गोदारा के पास बताई समस्या । फोटो गौरीशंकर सारस्वत सातलेरा
जलदाय विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या बताते हुए प्रधान प्रतिनिधि गोदारा । निदान के दिए निर्देश ।
error: Content is protected !!
विज्ञापन