Samachargarh AD
Samachargarh AD
Home Blog Page 2

चुनाव के बाद भी इन 13 क्षेत्रों में है नाके, जानें ख़बर

बीकानेर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब, अन्य मादक पदार्थ, अवैध राशि और अपराधियों को पकड़ने के लिए 13 नाके लगाए गए थे। इन नाकों पर चुनाव बाद भी 5 दिसंबर
तक नाकाबंदी की जाएगी। इसके लिए बीकानेर सिटी, कोलायत, नोखा, खाजूवाला, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ सर्किल में केन्द्र से मिली सीएपीएफ जवानों की कंपनियां उपलब्ध कराई गई हैं। इन सर्किल में 13 नाकों पर राउंड द क्लॉक पुलिस के साथ सीएपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। एसपी तेजस्विनी गौतम ने सर्किल सीओ से कहा है कि नाकों के अलावा वे रात्रिकालीन गश्त व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी जवानों को तैनात करें।
इन विधानसभा क्षेत्रों में हैं 13 नाके
बीकानेर सिटी: पूगल फांटा और हल्दीराम प्याऊ
खाजूवाला : 465 हेड कोलायत : नोखड़ा, भीखमपुर
नोखा चरकड़ा, कातर, पांचू भारतमाला
श्रीडूंगरगढ़ कीतासर, आडस, लूणकरणसर: अर्जुनसर,
जैतपुर, गारबदेसर में नाके लगे हुए हैं।

सेसोमूं में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

सेसोमूं में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सेसोमूं स्कूल में 21वीं अंतर्सदनीय एथलेटिक मीट 2023-24 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका गणेश नाथ सिद्ध (रिटायर्ड सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान) ने निभाई एवं विशिष्ट अतिथि एक्स-सेसोमाइट डॉ. ध्रुवि जोशी (एम. एस., ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी) और एक्स-सेसोमाइट संजीव बेनीवाल (पैरा जंपिग इन्सट्रक्टर, इंडियन एयर फोर्स) थे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी बहुत महत्व है। विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने-अपने उद्बोधन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शाला के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे खेल को खेल की भावना से खेलें एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। शाला प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने भी छात्रों को खेल के महत्व के बारे में बताते हुए खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न ट्रेक एवं फिल्ड इवेंट्स जैसे- 100मी. छात्र हीट-1, 100मी. छात्र हीट-2, 50मी. छात्रा फाइनल, 200मी. छात्र हीट-1, 200मी. छात्र हीट-2, 200मी. छात्रा हीट-1, 200मी. छात्रा हीट-2, 200मी. जूनियर रेस, 50मी. रेस, 200मी. छात्र फाइनल, जेवलिन थ्रो, 200मी. छात्रा फाइनल, शोट पुट थ्रो छात्रा, शोट पुट थ्रो छात्र, 110 मी. हर्डल हीट-1, 110 मी. हर्डल हीट-2, 400मी. छात्र हीट-1, 400मी. छात्र हीट-2, 400मी. छात्रा हीट-1, 400मी. छात्रा हीट-2, 4-400 मी. रिले छात्र, 4-400 मी. रिले छात्रा, डिस्कस थ्रो, 1500मी. छात्र फाइनल, 400मी. छात्र फाइनल आदि का आयोजन हुआ, जिनमें विद्यालय के चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महावीर माली, सुभाष शास्त्री, पूर्व छात्र संदीप सोनी, केप्टन रामकिशन नाई, अभिभावकगण पियूष स्वामी, जयकिशन दातवानी, संदीप कुमार शर्मा, विवेक श्यौरान, शाला प्रबंधक सहीराम जानु एवं समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहे।

कोहरे में लिपटा हुआ नजर आया श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र, बढ़ी ठंड, रेंगते हुए नजर आए वाहन, बुजुर्गो ने बताया अच्छे जमाने का संकेत

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 1 दिसंबर 2023 श्रीडूंगरगढ़। अंचल लगातार दूसरे दिन भी कोहरे की आगोश में लिपटा हुआ नजर आया।लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाने से हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए।कोहरा इतना घना कि दृश्यता घटकर पंद्रह मीटर तक रह गई।कोहरे के चलते ठंड का अहसास भी होने लगा है। बुजुर्गो ने बताया कि अगर लगातार तीन दिन तक कोहरा आता है तो आगामी जमाने की प्रबल संभावना होगी।लगातार कोहरे के चलते खेती बाड़ी का काम भी प्रभावित हो गया है तो दूसरी तरफ कोहरा फसलों के लिए संजीवनी बूंटी का काम करेगा ।घने कोहरे के बीच हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। वाहन चालकों ने हेड लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ा।हाईवे पर हमेशा की भांति काफी कम नजर आया।

घने कोहरे के बीच हाईवे सहित ग्रामीण सड़को पर यातायात कम ही नजर आया ।
कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों को हेड लाइट के सहारे चलना पड़ा।वाहन रेंगते हुए नजर आए।
घना कोहरा फसलों के लिए करेगा संजीवनी बूंटी का काम।
सर्दी के बीच हथाई का चस्का लेते ग्रामीण ।
घने कोहरे के चलते खेतीबाड़ी का काम हुआ प्रभावित फसलों को मिलेगा भरपूर फायदा । फोटो जी एस शर्मा सातलेरा

3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में होगी मतगणना

बीकानेर, 30 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतगणना 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएं की गई है।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के भूतल पर बीकानेर पश्चिम ,बीकानेर पूर्व विधानसभा के लिए तथा कोलायत, लूणकरणसर , डूंगरगढ़, खाजूवाला तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय के प्रथम तल पर संपादित करवाई जाएगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु दो-दो मतगणना हॉल बनाए गए हैं जिनमें रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी की उपस्थिति में मतगणना करवाई जाएगी। ईटीपीबीएस तथा पोस्टल बैलट की गणना रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में की जाएगी। इसके लिए तीन टेबल लगाईं गई है। जबकि ईवीएम मतगणना के लिए 11 -11 टेबल लगाई गई है।
भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि डाक मत पत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी द्वारा 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे तक समस्त डाक मत पत्रों को विधानसभा वार अलग-अलग कर रिटर्निंग अधिकारियों को भिजवा दिये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
स्थापित किया जाएगा मीडिया सेंटर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर एक मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है जिसमें मीडिया प्रतिनिधियों को डाटा कम्युनिकेशन नेटवर्क इत्यादि की सुविधा दी जाएगी । यह कक्ष भूतल पर रहेगा। मतगणना हॉल में किसी भी प्रकार का स्टैटिक कैमरा, स्टिल और वीडियो अनुमत नहीं होगा।

होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतगणना स्थल के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी गणना एजेंट को समुचित पहचान पत्र के बिना प्रथम कोर्डन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया जाएगा साथ ही मेडिकल टीम भी एंबुलेंस के साथ उपलब्ध रहेगी। फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की गई है।

यह रहेगी मतगणना व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना दिवस को प्रातः 7 बजे रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थी या उनके नियुक्त प्रतिनिधि के समक्ष पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ईवीएम संग्रहण कक्ष खोले जाएंगे, जिनकी समुचित वीडियोग्राफी होगी।
मोबाइल- सेलुलर फोन पर रहेगा प्रतिबंध
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के प्रथम घेरे के अंदर मोबाइल फोन, सेलुलर फोन, कॉर्डलेस फोन, वायरलेस सेट इत्यादि अनुमत नहीं होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतगणना में पारदर्शिता के मापदंडों को अपनाते हुए गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक को वास्तविक गणना हेतु टेबलों का आवंटन रेंडम आधार पर करते हुए गणना के दिन ड्यूटी पर रिपोर्ट करते समय बताया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना हॉल में उपस्थित रहने वाले कार्मिकों उम्मीदवारों या निर्वाचन एजेंट के फोटो परिचय पत्र बनाए जाएंगे । मतगणना हॉल में इन्हें पहनना अनिवार्य होगा।

मौसम अलर्ट। इन पांच जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

समाचार-गढ़। मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब बारिश का दौर थम सा गया है। अब सर्द हवाओं ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग का ताजा Prediction है कि राजस्थान के इन पांच जिलों जयपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, हनुमानगढ़ और इसके आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने की भी पूरी संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने की संभावना है। अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान में बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 6 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान प्रदेश के 19 जगहों पर रात का पारा 15 डिग्री से कम दर्ज हुआ है। राजस्थान में दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। भील में 20.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया है। सिरोही में दिन का तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दो-तीन दिन राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान औसत से 4-8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने की संभावना है। एक दिसम्बर से मौसम होगा शुष्क मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से नमी आने के साथ एक दिसम्बर से मौसम शुष्क होगा।

लिखमादेसर में 32 साल तक दी सेवाएं, आज हुए सेवानिवृत्त

समाचार-गढ़, 30 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के उप वैद्य राकेश सोनी पुत्र रूपचंद सोनी (आयुर्वेदिक) ने अपने जीवन के 32 वर्ष राजकीय सेवा में लगाकर आज गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए है। उप वैद्य राकेश ने आयुर्वेदिक के क्षेत्र में उपखंड के गाँव लिखमादेसर में आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी और आज विदाई ली। आज गांव के सरकारी स्कूल में विदाई सामरोह का कार्य्रकम रखा गया। जिसमें ग्रामीण और सरकारी स्कूल के अध्यापक, छात्रगण के साथ गाँव के सरपंच और प्रतिनिधि व्यक्ति उपस्थित रहे।

घने कोहरे की आगोश में लिपटा श्रीडूंगरगढ़ अंचल, हाईवे पर वाहन चालकों को लेना पड़ा हेड लाइट का सहारा

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 30 नवम्बर 2023। तीन चार दिन तक मौसम में उतार चढाव के बाद बादल छंटने के साथ आज श्रीडूंगरगढ़ अंचल में घना कोहरा छाया रहा। कोहरा इतना घना कि दृश्यता दस मीटर की रह गई। हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। वाहन चालकों को हाईवे पर चलने के लिए हेड लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है।सीजन का पहला घना कोहरा छाने से आगामी जमाने का अच्छा संकेत बुजुर्गो ने बताया है। किसानों ने बताया कि कोहरा खेतो मे बोई गैंहू, जौ, चना, सरसो, मैथी की फसलों के लिए संजीवनी बूंटी की तरह काम करेगा। बिग्गा गांव के किसान बनवारी शर्मा ने बताया कि कई खेतो में मूंगफली की कटाई का अंतिम चरण चल रहा है जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। मौसम में नमी के चलते खेतों में मूंगफली निकालने सहित चुगा चलाई का काम ठप हो गया है।

घने कोहरे की आगोश में लिपटा श्री डूंगरगढ़ अंचल ।हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए।
घने कोहरे से ढका सातलेरा गांव किसानों ने बताया आगामी जमाने का अच्छा संकेत। जी एस शर्मा

11 दिसंबर से शुरू होगी कक्षा 9वी से 12वी तक कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा, टाइम टेबल जारी

11 दिसंबर से शुरू होगी कक्षा 9वी से 12वी तक कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा, टाइम टेबल जारी

बीकानेर। जिला समान परीक्षा योजना के तहत शिक्षा सत्र 2023-24 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। बीकानेर जिले के 1027 स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के 1.52 लाख विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। प्रथम पारी में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 1.15 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 10वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं पहली पारी में और 9वीं कक्षा के सभी पेपर दूसरी पारी में होंगे।
जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं विषयवार दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर तैयार किए जाएंगे तथा शत प्रतिशत पाठ्यक्रम में से प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि 9वीं और 11वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 70 फीसदी पाठ्यक्रम में से प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षाएं स्कूली स्तर पर ही करवाई जाएगी।
13 दिन की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद 25 दिसंबर से राज्य के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां शुरू होंगी। स्कूल वापस 6 जनवरी को खुलेंगे। विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3.15 घंटे का समय मिलेगा। शिक्षा विभाग ने प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न भी जारी कर दिया है।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बहु वैकल्पिक, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, निबंधात्मक प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। जिला समाज परीक्षा योजना के तहत होने वाली 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। परीक्षा दो पारी में आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही होगी। जिले के प्राइवेट स्कूलों को प्रश्न पत्र का वितरण संबंधित संकुल विद्यालय से किया जाएगा। प्रश्न पत्रों का वितरण अगले महीने होगा।

भारती शर्मा, संयोजक, जिला सम्मान परीक्षा योजना ब्लॉकवार 10 वितरण केंद्र गठित अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों के वितरण के लिए ब्लॉकवार 10 वितरण केंद्र गठित किए गए हैं। बीकानेर शहरी क्षेत्र के स्कूलों को प्रश्न पत्र सिटी स्कूल तथा बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के प्रश्न पत्र महारानी स्कूल से वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को ब्लॉकवार गठित केंद्रों से प्रश्न पत्र प्राप्त करने होंगे।

भरत ओळा को चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया

समाचार, गढ़, श्रीडूंगरगढ़। चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार समारोह के अवसर पर राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डाॅ दुलाराम सारण ने कहा कि अकादमियां लेखकों को सम्मान तो दे सकती है, किंतु लेखकों को तैयार करने में अपना कोई अधिक योगदान नहीं दे सकती। यह काम साहित्यिक संस्थाएं अधिक गंभीरता से कर सकती हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राजस्थानी भाषा मान्यता प्रयास के ये आखरी वर्ष हैं। यह आखरी पीढ़ी चल रही है, जिसके मन में मातृभाषा का दर्द है। अगली पीढ़ी तो भाषा को भूल चुकी होगी। जन आंदोलन को अब सरकारें तवज्जो नहीं देती। राजस्थानी की मान्यता के लिए तो अब नई रणनीति अपनाने की जरूरत है।
चतुर्थ चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार डाॅ भरत ओळा के उपन्यास “नाॅट रिचेबल” पर प्रदान किया गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप इकतीस हजार रुपये की राशि, शाॅल, श्रीफल भेंट किए गए। पुरस्कार समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कवि कथाकार मालचंद तिवाड़ी ने कहा कि लेखक सहस्र आंखों वाला होना चाहिए। उसका रचा इतना विश्वसनीय हो कि हर पाठक को वह अपना सा लगे और सत्य प्रतीत हो। भरत ओळा की खासियत है कि उनकी हर कृति बेहद पठनीय होती है।
समारोह के प्रारंभ में पुरस्कार प्रायोजक उद्योगपति लक्ष्मी नारायण सोमानी ने कहा कि भाषा से संस्कृति जुड़ी हुई है, भाषा को नहीं रखोगे तो हजारों वर्षों से संरक्षित हमारी सांस्कृतिक धरोहर चली जाएगी। भाषा हमारे आनंदमय जीवन की धुरी है।
अध्यक्षीय वक्तव्य के द्वारा राजस्थानी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता का प्रश्न हमारी केन्द्र और राज्य सरकार की इच्छा शक्ति पर टिका हुआ है। सरकारें चाहे तो यह चुटकियों का खेल है। उन्होंने इस बात पर अधिक जोर दिया कि राजस्थानी हमारे घरों से न जाए।
पुरस्कार प्राप्तकर्ता डाॅ भरत ओळा ने कहा कि राजस्थानी लेखक दो तीन मोर्चों पर अपनी लड़ाई लड़ता है। एक ओर वह भाषा के लिए आंदोलन करता है दूसरी ओर उसके सामने बड़ी चुनौती अपने लिखे को पाठकों तक पहुंचाने की है। राजस्थानी भाषा के कार्यों को राजस्थानी उद्योगपति अपना अर्थ सहयोग देकर सुगम बना सकते हैं।
पुरस्कार समारोह में डाॅ चेतन स्वामी, शंकरसिंह राजपुरोहित,पर्यावरणविद् ताराचंद इन्दौरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन डाॅ चेतन स्वामी ने किया।

error: Content is protected !!
विज्ञापन